New feature of Meta AI added to WhatsApp: Artificial intelligence कि इस दुनिया में सब कुछ अब AI की वजह से आसान होता जा रहा है । हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पूरी तरह से निर्भर होना समझदारी नहीं कहलाती परंतु यह एक ऐसा टूल है जहां आप अपनी हर परेशानी का हल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Artificial intelligence के इस दौर में लगभग हर जगह Artificial intelligence के टूल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में WhatsApp पर भी META AI जोड़ दिया गया है।
WhatsApp पर META AI जुड़ने पर अब काफी सारे लोगों को उनकी परेशानी के हल चुटकियों में मिलने लगे हैं। WhatsApp पर ही META AI का आइकन उपलब्ध कराया जा रहा है इस आइकॉन को टच करते ही आपके सामने WhatsApp के अन्य चैट फीचर की तरह ही एक चैट बॉक्स आ जाता है जहां आप META AI से बातचीत कर सकते हैं और हर समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया व्हाट्सएप पर META AI का नया फीचर जोड़ दिया गया है। आप इस AI आइकन पर टच करते ही WhatsApp चैट फीचर पर चले जाते हैं जहां आप अन्य बातचीत की तरह ही AI से भी बातचीत कर सकते हैं। आप यहां WhatsApp META AI फीचर का इस्तेमाल कर AI से विभिन्न परेशानियों के हल मांग सकते हैं। आप यहां पर अपनी परेशानियां भी शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप इस META AI फीचर्स की मदद अपने काम में भी ले सकते हैं जहां आप एक दोस्त की तरह, एक गाइड की तरह, एक काउंसलर की तरह इस AI फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर उपलब्ध इस META AI का इस्तेमाल बड़े बुजुर्ग भी अब आसानी से कर पा रहे हैं । इस AI फीचर का इस्तेमाल बड़े बुजुर्ग रोजमर्रा की खबरों को जानने के लिए ,खुद को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ रख कर रखने के लिए ,वहीं बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है इसका संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं। इसके अलावा बच्चे और कॉलेज गोइंग यूथ भी इस META AI फीचर का इस्तेमाल कर अपनी पढ़ाई में सहायता प्राप्त कर रही है। कुल मिलाकर इस META AI को एक चैटबॉट की तरह विकसित किया गया है जो हमेशा आपके पूछे प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम है । हालांकि यह चैटबॉट इमोशनल बांड डेवलप नहीं कर सकता परंतु यह आपके हर प्रश्न का उत्तर दे सकता है और एक साधारण इंसान की तरह आपसे बातचीत भी कर सकता है।
WhatsApp पर META AI इस्तेमाल करने के फायदे
व्हाट्सएप पर META AI इस्तेमाल करने के निम्नलिखित फायदे यूजर को देखने के लिए मिल रहे हैं
- WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल कर आप किसी भी विषय में तत्काल जानकारी हासिल कर पाते हैं।
- META AI आपको इंटरनेट से हर संभावित जानकारी ढूंढ कर देता है और आपके चैट बॉक्स में उसे पेश कर देता है।
- WhatsApp META AI का इस्तेमाल कर आप कविताएं, रचनात्मक कहानी, स्क्रिप्ट इत्यादि भी लिखवा सकते हैं ।
- इसके अलावा आप चाहे तो WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल कर किसी भी भाषा में संदेश ट्रांसलेट करवा सकते हैं जिसका उपयोग आप किसी अन्य भाषा के व्यक्ति से बात करने के लिए भी कर सकते हैं ।
- इसके अलावा आप META AI से दोस्त की तरह हर बातचीत कर सकते हैं तथा नए बिजनेस को खोलने से लेकर हर प्रकार के विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
- WhatsApp में AI पर आप अपने थीसिस रिसर्च यहां तक की मैथमेटिक्स के प्रॉब्लम्स के हाल भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा META AI के माध्यम से आप नई खबरें पुरानी खबरों तथा रोचक तथ्यों के बारे में भी जान सकते हैं जिससे आपके ज्ञान में लगातार वर्धन होता रहता है।
ICSE and ISC Exam 2025 Datesheet PDF Download: Check ICSE 10th, ISC 12th Timetable@cisce.org
Maharashtra SSC and HSC Time Table 2025 Released! Download MSBSHSE SSC Board Exam 2025 Timetable
WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल किस प्रकार करें?
WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद आपको यहां अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण पूरा कर लेना होगा।
- यदि आपके पास में पहले से ही व्हाट्सएप है तो आपको इसे अपडेट करना होगा क्योंकि अपडेट करने के पश्चात ही WhatsApp पर META AI का नवीनतम संस्करण आप उपयोग कर पाएंगे।
- इसके पश्चात आपको यहां पर META AI आइकन पर क्लिक करना होगा अथवा आप चाहे तो सर्च बॉक्स में META AI टाइप कर चैट बॉक्स खोल सकते हैं ।
- चैट बॉक्स खोलते ही आप यहां पर META AI से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं ।
- उदाहरण के लिए आप META AI से किसी नए बिजनेस को खोलने के लिए प्लान की मांग भी कर सकते हैं अथवा आप META AI से आज की सारी नवीनतम खबरें भी पूछ सकते हैं ।
- META AI यहां आपको सारी जरूरी जानकारी विद रिसोर्स उपलब्ध कराता है ।
- इसके अलावा आप चाहे तो AI से खुद पर कविता लिखने के लिए कह सकते हैं अथवा AI को आप डिस्क्रिप्शन देकर तस्वीर बनाने के लिए भी कह सकते हैं।
- AI META आपके द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का जवाब आपको कुछ ही सेकंड में दे देता है।
META AI इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान आवश्यक रूप से रखना होगा
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप META AI से जितना अधिक स्पष्ट प्रश्न पूछेंगे उतने सटीक आपको AI उत्तर देता है।
इसके अलावा यदि आप META AI से किसी प्रकार की तस्वीर बनवाना चाहते हैं अथवा किसी प्रकार का लेख लिखवाना चाहते हैं तो आपको यह भी ध्यान देना होगा कि AI एक मशीन जेनरेटेड चाटबॉट है जो की संवेदनशीलता और इमोशन से कोसों दूर है ऐसे में यह आपको पहले से ही उपलब्ध डाटा के आधार पर ही लेख अथवा कविता उपलब्ध करवाता है जिसको क्रॉस चेक करना आपके लिए बेहद आवश्यक है।
इसके अलावा META AI हमेशा रिसर्च बेस्ड और तथ्य बेस्ड उत्तर ही देता है ऐसे में META AI से बातचीत करने पर आपके लिए आवश्यक है कि आप बिना डरे हर सवाल पूछे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा उत्तर प्राप्त कर सके ।
इसके अलावा आप META AI के साथ विभिन्न प्रकार के प्रयोग भी कर सकते हैं जहां META AI आपको चैट बॉक्स में रचनात्मक बातें क्रिएटिव डिजाइनिंग ,AI के नए इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराता है ।
SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें SSC CHSL (10+2) उत्तर कुंजी
7th Pay Commission 2025: क्या बेसिक सैलरी में मर्ज हो जाएगा 53% डीए?
निष्कर्ष
कुल मिलाकर WhatsApp पर META AI का उपयोग कर आप अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं वही साथ ही साथ META AI से सटीक और स्पष्ट प्रश्न पूछ कर हर संभव हल प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ’S:
WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल किस प्रकार प्रकार कर सकते है ?
आप अपने WhatsApp ग्रुप चैट में META AI का उपयोग प्रश्न पूछने या सलाह लेने के लिए कर सकते हैं
WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल कैसे करे ?
WhatsApp पर META AI का इस्तेमाल आप गूगल सर्च की तरह कर सकते हैं. जैसे आप Google से सवाल पूछते हैं, उसी तरह आप META AI से भी सवाल पूछ सकते हैं.
WhatsApp पर META AI इस्तेमाल करने के क्या फायदे हो सकते है ?
WhatsApp पर META AI इस्तेमाल करने से सोशल मीडिया यूजर मैसेजिंग ऐप को बंद किए बिना ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं।